गुजरात : फ्यूल सरचार्ज में हुआ इजाफा, बिना काम लाइट-पंखे जलाए रखना अब पड़ेगा महंगा

गुजरात : फ्यूल सरचार्ज में हुआ इजाफा, बिना काम लाइट-पंखे जलाए रखना अब पड़ेगा महंगा

फ्यूल सरचार्ज में हुआ 10 पैसों का इजाफा

क्या आपको भी घर में बिना किसी काम के लाइट और पंखे चालू रखने की आदत है। तो यह खबर खास आपके लिए है। क्योंकि अब बिना काम के घर में लाईट और पंखे चालू रखने पर आपका बिजली का बिल आपकी जेल भी खाली कर सकता है। 
एक और जहां फ्यूल और अन्य सभी जरूरी चीजों की कीमत आसमान को छु रही है, तो दूसरी और अब ग्राहकों के बिजली के बिल में भी इजाफा हो रहा है। इसके चलते राज्य के 1.40 करोड़ बिजली उपभोक्ता पर इसकी असर होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में फिलहाल बिजली उपभोक्ताओं पर 88 करोड़ का बोज है, ऐसे में यदि फ्यूल सरचार्ज में 10 पैसे का इजाफा हो गया है। अर्थात प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज 1.80 की जगह 1.90 हो जाएगा। 
पिछले कई समय से राज्य में पेट्रोल और डीजल सहित सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी काफी इजाफा हो रहा है। खाने के तेल और सिलिन्डर के अलावा अन्य कई जीवन जरूरी चीजों की कीमत काफी बढ़ गई है। ऐसे में बिजली के बिल में भी प्रति यूनिट फ्यूल चार्ज बढ्ने से प्रजा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 
 
Tags: Gujarat