हर्ष संघवी बने सबसे युवा गृह मंत्री , तोड़ा अमित शाह का रिकॉर्ड

हर्ष संघवी बने सबसे युवा गृह मंत्री , तोड़ा अमित शाह का रिकॉर्ड

गैर-भाजपा सरकार में नरेश रावल 35 साल की उम्र में गुजरात में सबसे कम उम्र के गृह मंत्री बने थे

गुजरात में नई सरकार का गठन हो गया है। भाजपा अब नये उर्जावान चेहरों के दम पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने गुजरात सरकार का पूरा चेहरा बदल डाला। गुजरात की धरती पर भाजपा हमेशा प्रयोग करती रही है। इस बार का प्रयोग आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है। नई सरकार में सूरत के मजुरा विधानसभा के विधायक हर्ष संघवी को गुजरात के गृह राज्य मंत्री के रूप में चुना गया है। इससे पहले 2002 में अमित शाह 37 साल की उम्र में इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के थे, जबकि हर्ष ने 36 साल की उम्र में गुजरात भाजपा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि, गैर-भाजपा सरकार में नरेश रावल 35 साल की उम्र में गुजरात में सबसे कम उम्र के गृह मंत्री बने थे। 
हर्ष संघवी की बात करें तो इवेंट मैनेजमेंट में मास्टर है। जमीनी स्तर से जुड़े होने के कारण उर्जावान हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा भी कि सरकार में नये लोगों को तरजीह मिलनी चाहिए। यहीं काम भाजपा ने गुजरात में किया है। निश्चित  ही नये युवा मंत्री उर्जा के साथ विकास कार्यो को गति देंगे।
Tags: