गुजरात : कच्छ के मुंद्रा में स्थापित होगी एकीकृत स्टील मिल और अन्य प्लांट

गुजरात : कच्छ के मुंद्रा में स्थापित होगी एकीकृत स्टील मिल और अन्य  प्लांट

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुजरात सरकार के उद्योग विभाग और पोस्को-अदाणी समूह के बीच हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गुरुवार को गांधीनगर में गुजरात सरकार के उद्योग विभाग और दक्षिण कोरियाई कंपनी पोस्को एवं अदाणी समूह के बीच कच्छ के मुंद्रा में एकीकृत स्टील मिल और अन्य सहयोगी प्लांट की स्थापना को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह प्लांट 37,500 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश से आकार लेगा। इसके स्थापित होने से 3400 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2022 के संदर्भ में राज्य में अधिकाधिक निवेश को प्रेरित करने के मकसद के साथ राज्य सरकार एवं पोस्को-अदाणी समूह के बीच यह एमओयू हुआ है। पांच मिलियन यानी पचास लाख टन उत्पादन क्षमता का यह प्रस्तावित प्लांट वर्ष 2026 तक कार्यरत हो जाएगा। इतना ही नहीं, यह प्लांट हरित एवं पर्यावरण के अनुकूल होगा। मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता और अदाणी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करण अदाणी ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर पोस्को इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव  के. कैलाशनाथ सहित कई वरिष्ठ सचिव मौजूद थे। 
Tags: Gujarat