गुजरात : तालाब में नहाने गए 2 सगे भाई समेत चार की डूबने से हुई मौत, गाँव में फैला मातम

गुजरात : तालाब में नहाने गए 2 सगे भाई समेत चार की डूबने से हुई मौत, गाँव में फैला मातम

देर शाम तक घर ना आने पर परिवार ने शुरू की थी छानबीन

गुजरात के भावनगर स्थित गारियाधर से एक करुणान्तिका सामने आई है। जहां तालाब में नाहने के दौरान दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। घटना के चलते पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी। जानकारी के अनुसार गरियाधर के मोतीवाडी गांव के रहने वाले चार बालक जयेश भूपतभाई काकड़िया, मोंटू हिम्मतभाई भिंडा, तरुण शंभुभाई खोखर और मीत शंभुभाई खोखर को गांव की झील में नहाने गए थे। देर शाम तक बच्चे अपने घर नहीं आए और परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की।
तालाब के किनारे साइकल और बच्चों चप्पल मिल आई थी। जिसके चलते ग्रामीणों को उनके डूब जाने की शंका हुई थी। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा तालाब से बच्चों की लाश निकाली गई। घटना की जानकारी मिलने पर गरियाधर फायर, मामलतदार और पुलिस का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा था। मृतक बालकों में दो सगे भाई थे और सभी गाँव की सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते थे। बता दे की तालाब में कुछ दिनों पहले ही पाइपलाइन द्वारा पानी भरा गया था। चारों बालकों की मौत के बाद उनके मृतदेह को गारियाधर सीएचसी लाना पड़ा था। तालाब में डूबे सभी बालकों में से जयेश की उम्र 10 साल, तरुण और मोंटू की उम्र 11 साल और मीत की उम्र 12 साल थी। इसके अलावा मीत और तरुण सगे भाई थे।