भारतीय महिला फुटबॉल टीम पर कोरोना का कहर, 12 खिलाडियों के संक्रमित होने से महिला एशियाई कप से बाहर हुई टीम

भारतीय महिला फुटबॉल टीम पर कोरोना का कहर, 12 खिलाडियों के संक्रमित होने से महिला एशियाई कप से बाहर हुई टीम

एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने की इसकी औपचारिक घोषणा, भारत और ईराक का मुकाबला भी रद्द माना जायेगा

कोरोना का कहर हर तरफ छाया हुआ है। खेल भी इससे अछूता नहीं है। हमने देखा था कि कोरोना के कारण आईपीएल भी रद्द हो गया था और बहुत से टूर्नामेंट भी इसी के चलते या तो रद्द कर दिए गये या तो कुछ समय के लिए टाल दिए गये। ऐसे में हाल ही में फुटबॉल से भी एक खबर सामने आई है। कोरोना के चलते भारत महिला एशियाई कप से बाहर हो गई। भारतीय टीम के 12 खिलाडियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण ऐसा करना पड़ा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने आज इसकी औपचारिक घोषणा कर दी। एएफसी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के कारण भारतीय टीम चीनी ताइपे के खिलाफ पूरी टीम उतारने की स्थिति में नहीं थी इसलिए भारतीय टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ मैच से नाम वापिस ले लिया जिससे अब भारत के सारे मुकाबले रद्द माने जाएंगे।
आपको बता दें कि एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने बताया कि टूर्नामेंट के दिशा निर्देशों के अनुसार भारत को टूर्नामेंट से बाहर  माना जायेगा। एएफसी ने कहा, ‘चीनी ताइपे और भारत के बीच महिला एशियाई कप 2022 का ग्रुप-ए का मैच रद्द होने के बाद कोरोना महामारी के बीच एएफसी प्रतियोगिताओं पर लागू विशेष नियमों की धारा 4.1 के अनुसार माना जाएगा कि भारत ने टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है।’ ऐसे में भारत के सभी मैच अब रद्द माने जाएंगे। ऐसे में भारत और ईरान के बीच हुआ मुकाबला भी अनौपचारिक माना जायेगा। भारत के बाहर होने से ग्रुप ए में अब बस चीन, चीनी ताइपे और ईरान ऐसे तीन ही टीमें मानी जाएंगी।