सूरत में कोरोना संक्रमण जारी , नए 2340 मरीज, 29 की मौत, 909 हुए डिस्चार्ज

सूरत में  कोरोना संक्रमण जारी , नए 2340 मरीज, 29 की मौत, 909 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रूकने का नाम नही ले रहा, बुधवार को एक दिन में ही नए २३४० मरीजों का रिपोर्ट पोजिटिव आया और २९ की मौत हुई।

अब तक 94507 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1542, स्वस्थ हुए 76428, एक्टिव मरीज 16537
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ों में पिछले दो सप्ताह के बाद  मंगलवार को थोडी सी राहत के बाद बुधवार को दुबारा पोजिटिव मरीजों की संख्या 2300 के पार हो गई। शहर-जिले में बुधवार को नए 1340 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 909 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 94,507  मरीज कोरोना संक्रमित हुए । बुधवार को शहरी क्षेत्र से 25 और ग्रामीण क्षेत्र से 4 सहित 29 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1542 की मौत हुई और 76,428 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 16,537 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
बुधवार को सूरत शहर में नए 1849  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 73,593  हुई। बुधवार को शहर के वराछा-बी  जोन के योगी चौक क्षेत्र से 36 वर्षीय महिला की युनाईटेड अस्पताल में, लिंबायत जोन के डिंडोली क्षेत्र से 53 वर्षीय महिला की स्मीमेर होस्पीटल में, वराछा-ए  जोन के पुणागांव क्षेत्र से 52  वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, उधना जोन के उधना क्षेत्र से 76 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  कतारगाम जोन के कतारगाम क्षेत्र से 44 वर्षीय पुरूष की विनस अस्पताल में,  वराछा-बी जोन के  नाना वराछा क्षेत्र से 64 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,   उधना जोन के  पांडेसरा  क्षेत्र से 58  वर्षीय महिला की  सिविल अस्पतला में, अठवा जोन के अलथाण क्षेत्र से 43 वर्षीय पुरूष की  आरोग्यम अस्पताल में,  कतारगाम जोन के वेड रोड क्षेत्र से 50 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, लिंबायत जोन के डिंडोली क्षेत्र से 69 वर्षीय पुरूष की विनस अस्पतला में, वराछा-बी जोन के सीमाडा गांव क्षेत्र से 70 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, कतारगाम जोन के सिंगणपोर क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में,  वराछा-बी जोन के वराछा क्षेत्र से 70 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  अठवा जोन के पीपलोद क्षेत्र से 67 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में,  लिंबायत जोन के गोडादारा क्षेत्र से 55 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, उधना जोन के भेस्तान क्षेत्र से 72 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में,  रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 75 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में, अठवा जोन में वेसू क्षेत्र से 47 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में , रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 40 वर्षीय पुरूष की एपल अस्पताल में, रांदेर जोन के ताडवाडी क्षेत्र से 55 वर्षीय पुरूष की मिशन अस्पताल में, अठवा जोन के अलथाण क्षेत्र से 44 वर्षीय पूरूष की सिविल अस्पताल में, अठवा जोन के पीपलोद क्षेत्र से 51 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, वराछा-ए जोन के ए.के.रोड क्षेत्र से 58 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में और सेन्ट्रल जोन के गोपीपुरा क्षेत्र से 47 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1229 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमित नए 633 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 59,429 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
बुधवार को नए 1849 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 305, अठवा जोन से 297,  कतारगाम जोन से 258, वराछा-ए जोन से 240,  सेन्ट्रल जोन से 211, लिंबायत जोन से 190, वराछा-बी जोन से 183 और उधना जोन से 165 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 14,591  कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 12,071 कतारगाम जोन में 10,594,  लिंबायत जोन में 7557, वराछा-ए जोन में 7788, सेन्ट्रल जोन में 7311, वराछा बी जोन में 6884 और सबसे कम उधना जोन में 6797 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1229 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 313 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजि अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 16,537 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: