IRCTC का बड़ा निर्णय, 7 अगस्त से अहमदाबाद और मुंबई के बीच फिर शुरू होंगी तेजस एक्सप्रेस

IRCTC का बड़ा निर्णय, 7 अगस्त से अहमदाबाद और मुंबई के बीच फिर शुरू होंगी तेजस एक्सप्रेस

10 की जगह 15 कोचों के साथ चलेगी ट्रेन, पिलिग्रिम स्पेशियल ट्रेन और भारत दर्शन ट्रेन भी चलाये जाएँगे

आईआरसीटीसी द्वारा अहमदाबाद और मुंबई के बीच फिर से एक बार तेजस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि ट्रेन में अब 10 की जगह 15 कोच होंगे। ट्रेन में मुसाफिरों की सलामती का भी खास ध्यान रखा जाएगा। कोरोना की सभी गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 
ट्रेन में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और लगेज का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसके अलावा हर मुसाफिर के लिए आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड करना जरूरी है। ट्रेन को सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को ओपरेट करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भारत दर्शन स्पेशियल टुरिस्ट ट्रेन में दक्षिण दर्शन के लिए 2 से 13 नवंबर और हरिहर गंगे ट्रेन 16 से 27 नवंबर तक चलाई जाएगी। 
आईआरसीटीसी द्वारा पिलिग्रिम स्पेशियल ट्रेन उत्तर दर्शन के लिए 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक तथा दक्षिण दर्शन के लिए 11 दिसंबर से 22 दिसंबर, राम जन्मभूमि और छपैया के लिए 1 जनवरी को ट्रेन चलाई जाएगील इन सबके अलावा IRCTC द्वारा हवा टूर का आयोजन किया गया है। फिलहाल आंदामान के दो टूर पैकेज फूल हो गए है, जबकि अन्य तीन टूर का आयोजन किया जा रहा है।