कृणाल के बाद यूजवेंद्र चहल और गौतम भी हुये कोरोना पॉज़िटिव

कृणाल के बाद यूजवेंद्र चहल और गौतम भी हुये कोरोना पॉज़िटिव

युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम पाये गए कोरोना पॉज़िटिव, कृणाल के साथ ही श्रीलंका में गुजारेगे आइसोलेशन

कोलंबो, 30 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम श्रीलंका में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना नतीजा पॉजिटिव आने के बाद चहल और गौतम टीम के अन्य खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के साथ कुछ समय के लिए श्रीलंका में ही रहेंगे।
चहल और गौतम उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थे जो क्रुणाल के संपर्क में आए थे। क्रुणाल गत 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चहल और गौतम के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन और दीपक चाहर को टीम के अन्य सदस्यों से अलग कर आईसोलेशन में रखा गया था लेकिन यह सभी टीम होटल में ही थे।
बता दे की टीम के सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ही भारतीय टीम श्रीलंका खेलने पहुंची थी। हालांकि इस दौरान कृणाल के कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद उनके साथ करीबी तौर पर रहे सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया था। जिसके चलते अंतिम दो मैचों में भारत की टीम से सबसे युवा और बिनअनुभवी खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला था। 
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Sports