सूरत टेक्सटाइल मार्केट के दो महिला सहित 19 निदेशकों ने दर्ज की जीत

सूरत टेक्सटाइल मार्केट के दो महिला सहित 19 निदेशकों ने दर्ज की जीत

चुनाव अधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्ण माहौल में हुई मतगणना

सूरत टेक्सटाइल मार्केट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का  बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में कुल  592 मतदाताओं ने अपने मताधिकार को उपयोग किया था। इसके बाद शनिवार को सुबह 11 बजे मतों की गिनती शुरु हुई। देर रात्रि तक चली मतों की गिनती के बाद विजई प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। विजई पुरुष प्रत्याशियों में कमल विजय (514), कमलेश जैन (516), शांतीलाल सिंगी, (502), गो‌विन्द नारंग (344), दिनेश राठोड़ (508), पवन चुग (352), फूलचंद राठोड (500), बसंतीलाल भोगर (504), मदनगोलाल नारंग (357), रमेश दोशी (504), हरवंश अरोरा (485), अर्जुन फतेहपुरिया (476), ओमप्रकाश नारंग (421), राजेन्द्र ओरडिया (511), राजेश कमलानी (425), ललित राका (513), वरदी चंद मांडोत (468) का समावेश है। जबकि महिला विजई उम्मीदवारों में निर्मला जैन (520) एवं विमलादेवी साबू (358) का समावेश है। इसके अलावा चुनाव मैदान में रहे पुरुष प्रत्याशियों में गणेश जैन(303), जसराज भोगर (321), नरेन्द्र भोगर (315)  को पराजय का मुंह देखना पड़ा। इसी तरह महिला प्रत्याशियों में रेशमा सतवानी (220) मत प्राप्त चुनाव हार गईं। चुनाव अधिकारियों की देखरेख में मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। 
उल्लेखनीय है कि सूरत टेक्सटाइल मार्केट कमेटी में कुल 21 सदस्यों का चयन किया जाता है। जिसमें एक सदस्य महानदर पालिका से होता है, जबकि एक सदस्य एससी-एसटी कोटे से चयन किया जाता है। इन दोनों सदस्यों के चयन के बाद शेष 19 सदस्यों  के लिए चुनाव कराये गये। जिसमें 17 पुरुष सदस्य तथा 2 महिला सदस्यों का चयन किया जाना था। चुनाव में पुरुष सदस्यों में 20 उम्मीद तथा महिला उम्मीदवारों में 3 सहित कुल 23 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें उक्त 17 पुरुष एवं 2 महिला सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया के तहत विजई घोषित किये गये। जबकि एक महिला एवं 3 पुरुष सहित चार प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।  सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन के प्रमुख नरेन्द्र साबू ने पूरी टीम की ओर से विजई प्रत्याशियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। 
Tags: