मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने मोरारजीभाई देसाई के तैलचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजीभाई देसाई को उनकी 129वीं जयंती पर विधानसभा पोडियम में पुष्पांजलि अर्पित की
गांधीनगर 29 फरवरी : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य योगदान देने वाले दिवंगत मोरारजीभाई देसाई को गुरुवार को उनकी 129वीं जयंती पर विधानसभा पोडियम में श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री पटेल व श्री चौधरी ने विधानसभा पोडियम में दिवंगत मोरारजीभाई देसाई के तैलचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा, आदिजाति विकास मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों एवं विधायकों ने भी दिवंगत मोरारजीभाई देसाई को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।