प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के प्रथम एम्स का किया लोकार्पण
उद्घाटन के बाद एम्स परिसर तथा आईपीडी विभाग का निरीक्षण
राजकोट, 25 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजकोट के खंडेरी में निर्मित गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने एम्स में आईपीडी का निरीक्षण किया तथा यहां उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा उपचार सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को भी देखा और उसके विषय में जानकारी की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर द्वारका से हवाई मार्ग से राजकोट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिले के खंडेरी में परा पिपळिया के पास एम्स को लोकार्पण किया। राजकोट का एम्स गुजरात राज्य का पहला एम्स है और इसके निर्माण पर 1195 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने ओपीडी सहित अस्पताल के विभिन्न विभागों, ऑपरेशन थियेटर एवं आईपीडी का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. सीडीएस कटोच ने प्रधानमंत्री को एम्स के विभिन्न विभागों के बारे में जानकारी दी। इस माैके पर प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स अस्पताल के भविष्य के विकास के लिए तैयार ब्लूप्रिंट समान मॉडल एवं गुजरात की विविधतापूर्ण संस्कृति व भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपरा से लेकर जेनेटिक टेक्नोलॉजी संबंधी टेपेस्ट्री का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, नवसारी के सांसद सीआर पाटिल, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा, नेशनल हेल्थ मिशन की निदेशक रम्या मोहन, राजकोट एम्स के उप निदेशक पुनीत अरोड़ा आदि भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजकोट एम्स हेलीपैड पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, नवसारी के सांसद सीआर पाटिल, राज्य पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय, जिला कलेक्टर प्रभव जोशी, राजकोट शहर पुलिस आयुक्त राजू भार्गव आदि ने उनका स्वागत किया।