बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने लगाई जोरदार छलांग, निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

इंट्रा-डे में सेंसेक्स में 1,175 अंक और निफ्टी में 377 अंक की तेजी

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने लगाई जोरदार छलांग, निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज आखिरी घंटे में हुई जोरदार खरीदारी के सपोर्ट से एक बार फिर मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी लेकिन पहले सत्र के कारोबार में बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में आ गए लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने अपना जोर बनाया। इसकी वजह से इन दोनों सूचकांकों ने हरे निशान में वापसी करने के साथ ही शानदार बढ़त भी बना ली। इस खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ने आज लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी होती रही। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस तथा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर, निफ्टी का बैंड इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 392.13 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 388.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.26 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,077 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,739 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 117 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,145 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,152 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 993 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 54.42 अंक की तेजी के साथ 72,677.51 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आने लगी। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 541.73 अंक टूट कर 72,081.36 अंक के स्तर तक लुढ़क गया लेकिन दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में सुधार होने लगा। कारोबार के आखिरी एक घंटे में बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक निचले स्तर से 1,175.03 अंक उछल कर 633.30 अंक की मजबूती के साथ 73,256.39 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी दौर में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 100 अंक फिसल कर 535.15 अंक की बढ़त के साथ 73,158.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 26.50 अंक की बढ़त के साथ 22,081.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक 179.80 अंक लुढ़क कर 21,875.25 अंक तक गिर गया लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी। इसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 377.25 अंक मजबूत होकर 197.45 अंक की तेजी के साथ लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,252.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और ऊपरी स्तर से करीब 35 अंक लुढ़क कर 162.40 अंक की मजबूती के साथ 22,217.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज ऑटो 3.23 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 3.06 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.82 प्रतिशत और आईटीसी 2.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक 1.85 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.36 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 1.22 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.15 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Tags: