सूरत : असामाजिक तत्वों ने सिटी बस को निशाना बनाया, पथराव कर सामने का शीशा तोड़ दिया
लिंबायत मिठी खाड़ी इलाके में चार-पांच युवकों ने बस को निशाना बनाया
सूरत की सिटी बस लगातार हादसों समेत अन्य मुद्दों को लेकर विवादों में रहती है। फिर एक बार बस पर पत्थरबाजी चर्चा में आ गई है। बस क्रमांक 254 रात को लिंबायत क्षेत्र से गुजर रही थी, इसी बीच असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर बस का अगला शीशा तोड दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बस क्रमांक 254 (जीजे बीजेड 696) कल रात को लिंबायत से गुजर रही थी। इसे असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया। मीठी खाड़ी में चार-पांच युवकों ने पथराव कर बस का अगला शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया।
बस चालक विष्णु किशन ठाकरे ने बताया कि दो यात्रियों को मीठी खाड़ी में उतार दिया गया। इसी बीच चार-पांच युवकों ने बस पथराव कर दिया। सौभाग्य से, यात्रियों के उतर जाने से किसी को चोट नहीं आई। लेकिन सबसे पहले मैंने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लिंबायत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। इसलिए अब पुलिस ने आगे की जांच की है।