सूरत : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सूरत ब्रांच के पदाधिकारी नियुक्त
सीए दुष्यंत विठलाणी को चेयरमैन, सीए अश्विन भाऊवाला वाइस चेयरमैन और नियुक्त किया गया
इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सूरत ब्रांच के वर्ष 2024-25 के लिए पदाधिकारी
इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सूरत ब्रांच के वर्ष 2024-25 के लिए पदाधिकारियों और मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति की गई।
सीए दुष्यंत विठलाणी को चेयरमैन, सीए अश्विन भाऊवाला वाइस चेयरमैन और विकासा चेयरमैन, सीए शैलेष लाखनकिया को सेक्रेटरी और सीए प्रितेश शाह को ट्रेजरर नियुक्त किया गया है। वहीं, मैनेजिंग कमेटी में सीए मंथन चावट, सीए चिम्पु लापसीवाला और सीए जोनी जैन को सदस्य बनाया गया है।
इमिजिएट पास्ट चेयरमैन के पद पर सीए अरुण नारंग, पास्ट चेयरमैन के तौर पर सीए निकेश कोठारी और रिजनल काउंसिल मेम्बर के तौर पर सीए ईश्वर जीवानी कार्यरत रहेंगे । गौरतलब है कि कमेटी की ओर से साल के दौरान सीए कॉम्युनिटी और जनता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।