जंगली हाथी के हमले में मारे गए वन विभाग के वॉचर वीपी पॉल के घर पहुंचे राहुल
By Loktej
On
नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में जंगली हाथी के हमले में मारे गए वन विभाग के वॉचर वीपी पॉल के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।
एक्स पर वेणुगोपाल ने कहा कि वायनाड में वन्यजीवों के हमलों ने पूरी तबाही मचा दी है। राहुल गांधी अजीश और पॉल वीपी के परिवारों तक पहुंचे और शोक व्यक्त किया। राहुल ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवारों के साथ खड़े हैं।
वेणुगोपाल ने कहा कि सांसद के रूप में राहुल हमेशा कठिन परिस्थितियों में वायनाड के लोगों के साथ खड़े रहे हैं। हमें उम्मीद है कि प्रशासन तेजी से वायनाड में बढ़ते मानव-पशु संघर्ष का स्थायी समाधान ढूंढ़ेगा।