सूरत : वेंचुरा घरेलू फ्लाइट का लैंडिंग के दौरान टायर पंक्चर

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कंपनी से मांगी घटना की रिपोर्ट

सूरत : वेंचुरा घरेलू फ्लाइट का लैंडिंग के दौरान टायर पंक्चर

सूरत की निजी एयरलाइंस वेंचुरा कंपनी के साथ अब तक ऐसी कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। लेकिन आज अहमदाबाद से आ रही फ्लाइट के सूरत एयरपोर्ट पर उतरते वक्त ये हादसा हो गया। जिसमें फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान एक टायर से हवा निकल गई, जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए डर बैठ गया।

पांच यात्रियों की जान अटक गयी

वेंचुरा डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी की फ्लाइट सूरत एयरपोर्ट पर उतर रही थी। इसी बीच पायलट ने देखा कि फ्लाइट का प्रेशर टायर पर पड़ते ही टायर पंक्चर हो गया। लैंडिंग के दौरान जब ऐसी घटना घटती है तो यह बेहद खतरनाक साबित होती है। इस घरेलू उड़ान में करीब पांच यात्री अहमदाबाद से सूरत आ रहे थे उसी दौरान ये घटना घटी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कंपनी से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी गई है।

कुछ हफ़्ते पहले ही नए टायर लगाए गए थे

वेंचुरा कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक यह विमान नया है और कुछ समय पहले ही कंपनी ने हमे सौंपा है। विमान में जो टायर लगाए गए हैं उनमें विमान बनाने वाली कंपनी की ही गलती है। एक सप्ताह पहले नए टायर लगाए गए थे। जैसे ही विमान उतर रहा होता है, टायर पर्याप्त हवा का दबाव बनाए रखने में सक्षम नहीं होते हैं, जिससे हवा का रिसाव होता है। यह तकनीकी खराबी उस कंपनी में देखी जा रही है जिसने विमान में टायर लगाए हैं। हालांकि अभी तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कोई और नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अब हम इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं।

Tags: Surat