न्यायिक डाटा ग्रिड के तहत आएगा सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री ने की सराहना

इससे लंबित मामलों को ट्रैक किया जा सकेगा

न्यायिक डाटा ग्रिड के तहत आएगा सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री ने की सराहना

नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट को राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड मंच से जोड़ने के कदम की सराहना की है। सीजेआई के इस कदम का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक का यह उपयोग और अधिक पारदर्शिता लाएगा और देश में न्याय दिलाने के तंत्र को मजबूत करेगा।

उल्लेखनीय है कि सीजेआई डीवाई चन्द्रचूड़ ने गुरुवार को घोषणा की है कि सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड मंच के अंतर्गत आएगा। इससे लंबित मामलों को ट्रैक किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी। आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि एनआईसी द्वारा विकसित अपने आप में अनूठे इस तंत्र से वास्तविक समय में लंबित पड़े मामलों को देखा जा सकता है।

Tags: Delhi