प्रवीण सूद बने सीबीआई के नए निदेशक
वे आगामी 25 मई को कार्यकाल पूरा करने वाले सुबोध जायसवाल का स्थान लेंगे
On
नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। सूद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। वे आगामी 25 मई को कार्यकाल पूरा करने वाले सुबोध जायसवाल का स्थान लेंगे।
सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए शनिवार को उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए। बैठक में तीन नामों का चयन किया गया और नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त व सदस्य लोकपाल के नामों पर भी चर्चा हुई।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने प्रवीण सूद के नाम को मंजूरी प्रदान की। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है।
Tags: Delhi