सूरत : श्री सालासर हनुमान मंदिर का 18 वां वार्षिक महोत्सव शोभा यात्रा, सवामणी भोग एवं महाप्रसादी के साथ सम्पन्न

महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया गया था

सूरत : श्री सालासर हनुमान मंदिर का 18 वां वार्षिक महोत्सव शोभा यात्रा, सवामणी भोग एवं महाप्रसादी के साथ सम्पन्न

शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए

हर वर्ष की भांत इस वर्ष भी श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा सूरत शहर के बाम्बे मार्केट के पास  जलवंत टाउनशिप स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर का 18 वां वार्षिक महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 5 अप्रैल 2023 से किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में दूसरे दिन गुरुवार को 6 अप्रैल 2023 को सुबह कष्टभंजन हनुमान मंदिर टीकम नगर, पूनागाम से भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होकर विविध मार्गों से होते हुए जलवंत टाउनशिप पहुंची। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। इस दरम्यान बाबा के जयकारे एवं भजनों से पूरा वातावरण धर्ममय प्रतीत हो रहा था। जबकि सुबह 10:30 बजे से सवामणी भोग लगाया गया। इसके पश्चात शाम 7:00 बजे से महाआरती के पश्चात महाप्रसाद (भंडारा) के साथ ही दो दिवसीय महोत्सव सम्पन्न हो गया। 

धर्मानुरागी बंधुओं ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग की मंशा जताई

श्री सालासर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड एवं सचिव मंगल वैष्णव ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन सालासर महिला संगठन द्वारा सुंदरकांड पाठ, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, बाबा का दिव्य दरबार का सजाया गया था। संत प्रकाशजी महाराज ने एक के बढ़कर एक सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर सभी भक्त झूमने नजर आये। देर रात्र तक चले भजन संध्या में अनेक धर्मप्रेमियों ने खुले मन से दान की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि दादू दयाल गो शाला निवाई के संस्थापक संत प्रकाशजी महाराज के सानिध्य में इस वर्य 52 
कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा। जिसमें सभी धर्मानुरागी बंधुओं ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग की मंशा जताई है। 

D06042023-02
शोभायात्रा निकाली गई

समिति के कार्यकार्ताओं के प्रति आभार जताया

समिति के उपाध्यक्ष रामानुज असावा, उपाध्यक्ष लूणकरण राठी, युवा अध्यक्ष वासु वसावा, संगठन मंत्री रतन प्रजापत, बबलू महाराज (सुशील मिश्रा) ने बताया कि शोभायात्रा में बैलगाड़ी, सोटर साइकिल, कार के साथ पुरुष वर्ग सफेद पोषाक एवं महिला वर्ग लाल-पीले वस्त्रों में अति शोभायमान हो रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं, दानदाताओं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी एवं समिति के कार्यकार्ताओं के प्रति आभार जताया।  

Tags: Surat