बॉक्सिंग से आई अच्छी खबर, महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के दो मुक्केबाजों ने दिलाया स्वर्ण पदक

भारत के लिए हरियाणा की युवा बॉक्सर नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया

बॉक्सिंग से आई अच्छी खबर, महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के दो मुक्केबाजों ने दिलाया स्वर्ण पदक

भारत में चल रहे महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। भारत के लिए हरियाणा की युवा बॉक्सर नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया। नीतू ने आज शनिवार को 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। वहीं स्वीटी ने इस प्रतियोगिता में देश को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। उन्होंने 75-81 किलोग्राम भारवर्ग में देश को सोना दिलाया है।

नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को हराया

नीतू घणघस की बात करें तो वह पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं। अपने फाइनल मुकाबले में मंगोलिया की लुत्साइखान के सामने नीतू ने शानदार खेल दिखाया और आसानी से मात दे दी। उन्होंने 5-0 से मुकाबले को अपने नाम कर देश को पहला स्वर्ण दिला दिया। इस काफी रोमांचक मुकाबले में आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था।

स्वीटी ने चीनी मुक्केबाज को हराया

वहीं स्वीटी की बात करें तो उन्होंने अपने स्वर्ण मुकाबले में चीन की लिना वोंग को हराया। पूरे मैच के दौरान कांटे की टक्कर के बीच शुरुआती दो राउंड में स्वीटी ने 3-2 की बढ़त बनाई थी। ऐसे में तीसरे राउंड के बाद फैसला रिव्यू के लिए गया। यहां पर भी स्वीटी के पक्ष में नतीजा आया और भारत को अपना दूसरा स्वर्ण पदक मिल गया।

Tags: Boxing

Related Posts