गुजरात : एमएलए क्रिकेट लीग का प्रारंभ, अल्पेश ठाकोर की कप्तानी में खेलेंगे सीएम भूपेंद्र पटेल

गुजरात : एमएलए क्रिकेट लीग का प्रारंभ, अल्पेश ठाकोर की कप्तानी में खेलेंगे सीएम भूपेंद्र पटेल

भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को नर्मदा एवं अल्पेश ठाकोर को साबरमती टीम का कप्तान बनाया गया

गुजरात में राजनीतिक खेल खेल रहे विधायक भी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। गुजरात में स्वर्णिम गुजरात एमएलए क्रिकेट लीग 2022-23 सोमवार से शुरू हो चुका है। इस क्रिकेट का आयोजन 20, 27 और 28 मार्च को किया गया है। सभी मैच कोबा के एक निजी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 20 ओवर का होगा। साबरमती टीम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल खेलते नजर आएंगे। भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को नर्मदा टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि गांधीनगर दक्षिण से विधायक अल्पेश ठाकोर को साबरमती टीम का कप्तान बनाया गया है।

ये टीमें इस क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगी

इस क्रिकेट लीग में बनास, तापी, विश्वामित्री, भादर, सरस्वती, शेत्रुंजी, साबरमती, नर्मदा, महीसागर और मीडिया की टीमें बनाई गई हैं। जिसका पहला राउंड 20-03-2023 को हुआ। जिसमें बनास एवं विश्वामित्री के बीच मैच खेला गया। यह मैच सोमवार को शाम 7 बजे से शुरू हुआ। उसके बाद साढ़े आठ बजे  तापी एवं भादर के बीच मैच खेला गया। जबकि रात्रि 10 बजे शेत्रुंजी एवं सरस्वती के बीच मैच खेले गये। 27 मार्च को दूसरे दौर के मैच होंगे। जिसमें सुबह 7 बजे साबरमती के खिलाफ नर्मदा टीम उतरेगी। उसके बाद पहले मैच की विजेता टीम का सामना महीसागर से 8.30 बजे होगा।

फाइनल एवं सेमीफाइनल 28 को होंगे

जबकि दूसरे मैच की विजेता टीम मीडिया टीम से भिड़ेगी। फाइनल और सेमीफाइनल 28 को होगा। जिसमें तीसरे मैच की विजेता और चौथे मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में शाम सात बजे आमने-सामने होगी। जबकि पांचवें और छठे मैच की विजेता टीम के बीच मैच रात 8.30 बजे होगी। उसके बाद सातवें मैच की विजेता टीम और आठवें मैच की विजेता टीम रात 10 बजे फाइनल में आमने-सामने होंगी।