वडोदरा : एमएस यूनिवर्सिटी में वीसी विरोधी आंदोलन,  सिक्यूरिटी ऑफिस में तोड़फोड़ की

वडोदरा : एमएस यूनिवर्सिटी में वीसी विरोधी आंदोलन,  सिक्यूरिटी ऑफिस में तोड़फोड़ की

विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित वीसी का घेराव किया गया

एमएस यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एबीवीपी द्वारा दीक्षांत समारोह एवं बाकी रहे मार्कशीट को लेकर किये गये आंदोलन में तोड़फोड़ की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यकर्ताओं ने दोपहर के समय विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित वीसी का घेराव किया गया था। जिसके बाद विजीलेंस एवं सिक्यूरिटी द्वारा छात्रों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान काफी धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई। वीसी को मुख्यालय के मुख्य द्वार से ले जाना संभव नहीं था इसलिए वीसी को विजिलेंस कार्यालय से मुख्य कार्यालय के अंदर लाया गया। 

धक्का-मुक्की एवं गर्मी के कारण एबीवीपी का एक सदस्य बेहोश हो गया

इसी दौरान धक्का-मुक्की एवं गर्मी के कारण एबीवीपी का एक सदस्य बेहोश हो गया। छात्रों ने विजिलेंस एवं सिक्यूरिटी कार्यालय का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, ताकि छात्र को इलाज मिल सके। हालांकि, जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो छात्र उग्र हो गए और सिक्यूरिटी कार्यालय में तोड़फोड़ की, जिसके बाद छात्र को इलाज के लिए सयाजी अस्पताल ले जाया गया। इस तरह वीसी के खिलाफ आंदोलन हिंसक हो गया। 

Tags: Vadodara