
सूरत : पत्नी को होटल में अकेला छोड़ पति हुआ फरार
पत्नी किसी तरह होटल का बिल चुका घर पहुंच और पुलिस में शिकायत की
By Loktej
On
प्रदेश में आए दिन पति-पत्नी के झगड़े की अजीबो-गरीब घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में सूरत में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति अपनी पत्नी को सापुतारा घुमाने ले गया. उस वक्त उन्होंने सापुतारा में ठहरने के लिए एक होटल भी रखा था. हालांकि पति, पत्नी को होटल में अकेला छोड़कर मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज लेकर भाग गया। अब मामला थाने पहुंचा।
हालांकि, पति के भाग जाने के बाद में पत्नी ने रिश्तेदार से संपर्क किया और उनकी मदद से होटल का बिल चुकाया और सूरत अपने घर पहुंच गई। सूरत पहुंचकर पत्नी ने पति और ससुर के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। शिकायत के बाद रांदेर पुलिस ने पति और ससुर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की।