
सूरत में आवारा कुत्तों का आतंक बरकरार; अस्पताल में भर्ती 2 साल की बच्ची की मौत
19 फरवरी को घर के बाहर खेलते वक्त तीन कुत्तों ने हमला बोल दिया था
सूरत शहर में आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाएं लगातार हो रही हैं। हाल ही में शहर के खजोद इलाके में एक 2 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच डाला था जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था. फिर 4 दिन के इलाज के बाद इस मासूम बच्ची की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार सूरत में बंगाल का एक परिवार मजदूरी करता है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले रवि कहार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खाजोद इलाके में रहते हैं और मजदूरी कर अपना गुजारा करते हैं. गत 19 फरवरी को उनकी 2 वर्षीय बेटी बाहर खेल रही थी। इसी दौरान 3 कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसके शरीर पर काट लिया। जिसमें उसके सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। इसलिए बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर और सिर पर काटने के 30 से 40 घाव थे. इसलिए उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उनका ऑपरेशन किया गया। हालांकि 3 दिन के इलाज के बाद बीती रात उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है।
गौरतलब हो कि शहर में पिछले कुछ दिनों से स्ट्रीट डॉग्स आतंक मचा रहे हैं. कुत्तों के काटने के मामले बढ़ रहे हैं। अकेले सूरत नगर निगम क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में कुत्तों के काटने के 477 मामले सामने आए हैं। ऐसे मामलों के दिन-ब-दिन बढ़ते जाने से सूरत नगर निगम एक्शन मोड में आ गया है और शहर के भेस्तान इलाके में कुत्तों के लिए 60 पिंजरे लगाकर राशन और स्पेशलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.