
सूरत : मासूम बच्ची को दुष्कर्मी से बचाने वाले युवक को पुलिस आयुक्त ने इनाम देकर प्रोत्साहित किया
मासूम की लाज बचाने वाले युवक को सूरत पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
सूरत के पांडेसरा में जब 5 साल की बच्ची घर के पास खेल रही थी तो एक व्यक्ति ने बच्ची को बिस्किट दिया और झाडीयों वाली जगह पर ले गया। बच्ची के कपडे उतारकर उसके साथ दुष्कर्म करे उससे पहले ही वहा शौच के लिए आया युवक लड़की की आवाज सूनकर वहा पहुंच गया और मासूम को बचा लिया। मासूम बच्ची की लाज बचाने वाले युवक को पुलिस कमिश्नर ऑफिस बुलाया और पुलिस आयुक्त ने 5 हजार का नकद इनाम देकर उसकी हौसला अफजाई की।
क्या था पूरा मामला?
सूरत के पांडेसरा इलाके में एक प्रवासी परिवार रहता है। गत 14 फरवरी को इस परिवार की 5 वर्षीय बेटी घर के पास खेल रही थी जबकि पति रोज की तरह काम पर चला गया और पत्नी घर में घर का काम कर रही थी।
एक व्यक्ति बच्ची को उसकी मां के पास ले आया और बच्चे की मां से कहा कि मैं पीछे खुली जगह में शौच के लिए गया था। जब मैंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो देखा कि बच्ची के शरीर पर कपड़े नही थे और उसके सामने एक व्यक्ति घुटनों तक पैंट नीचे रखे हुए उसके साथ छेड़खानी करने की तैयार में था तो मैं वहां दौड़ा और युवक को लात मारकर जमीन पर गिरा दिया।
लड़की को कपड़े पहनाकर उसे सुरक्षित बचा लिया और बाद में चिल्लाने पर लोग वहां जमा हो गए जिनकी मदद से युवक को पकड़ लिया। बाद में मैं लड़की को आपके पास लाया हूं और हम युवक को भी पकड़ कर लाए हैं।
लड़की को झाडीओं में ले गया और उसके कपड़े उतार दिए
जब मां ने बच्ची से पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि जब वह घर के नीचे खेल रही थी तो चाचा ने बिस्कुट देने को कहा और जंगल में ले जाकर उसके कपड़े उतार दिए। उधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस का बेड़ा भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर पांडेसरा निवासी रंजन विजय यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की थी।
पुलिस कमिश्नर ने 5 हजार का नकद इनाम देकर किया हौसला अफजाई
इस घटना की सूचना सूरत पुलिस कमिश्नर को दी गई। पुलिस आयुक्त ने सूरत पुलिस आयुक्त कार्यालय में बीरेंद्रकुमार राजपूत को बुलाया और उनके प्रदर्शन की सराहना की। पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने 5 हजार का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र देकर उनके प्रदर्शन की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया।