गुजरात : अमूल डेयरी के चेयरमैन-वाइस-चेयरमैन पद पर विपुल पटेल एवं कांति सोढा नियुक्त 

गुजरात : अमूल डेयरी के चेयरमैन-वाइस-चेयरमैन पद पर विपुल पटेल एवं कांति सोढा नियुक्त 

पूर्व विधायक कांतिभाई सोढा परमार सहित 5 कांग्रेस समर्थक अग्रणी बीजेपी में शामिल होते ही अमूल में बीजेपी को बहुमत

खेड़ा जिला दुग्ध उत्पादक संघ अमूल डेयरी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को हुआ। इस बात लेकर चरोतर क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया था। बड़ी खबर यह है कि विपुल पटेल को अध्यक्ष और कांति सोढा परमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले रामसिंह परमार का एकाधिकार शासन था लेकिन अब आणंद कांग्रेस के पूर्व विधायक कांतिभाई सोढा परमार सहित 5 कांग्रेस समर्थक अग्रणी भाजपा में शामिल हो जाने पर अमूल में भाजपा बहुमत में आ गई है। इसके तहत आणंद सर्किट हाउस में भाजपा क्षेत्रीय निरीक्षक एमएस पटेल की मौजूदगी में बैठक की गई है।

आणंद सर्किट हाउस में भाजपा क्षेत्रीय निरीक्षक एमएस पटेल की मौजूदगी में बैठक की गई

कुछ दिनों पहले अमूल डेयरी के एमडी पद से आरएस सोढ़ी के इस्तीफे की मांग की गई थी। 2010 से अमूल के एमडी की जिम्मेदारी आरएस सोढ़ी संभाल रहे थे। आने वाले कई प्रोजेक्ट्स में भी उनके पास अहम जिम्मेदारी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि आरएस सोढ़ी की वजह से अमूल को काफी नुकसान हुआ है। 

Related Posts