8.jpg)
सूरत : 2 लाख का पर्सनल लोन देने के बहाने 43.69 लाख की धोखाधडी
सिबिल स्कोर सुधारने की बात कहकर लोन पर कार खरीदी और उसे गिरवी रखकर धोखाधडी की
डिंडोली में जरूरत मंद व्यक्ति को पर्सनल लोन दिलाने के बहाने उन के नाम पर हप्ते से पांच लग्जरी कार खरीदे गए। कार शो रूम से जैसे बाहर आए उन्हे अन्य व्यक्ति के पास गिरवी रखकर हर्ष वर्धन ने कुल 43.69 लाख रुपये की ठगी की।
डिंडोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिंडोली स्थित स्वास्तिक अपार्टमेंट में रहने वाले 32 वर्षीय ईश्वरभाई गोपालभाई पटेल हीरा कार्यालय में काम करते हैं। उन्होंने डिंडोली थाने में हर्षवर्धन उर्फ विजय ( निवासी आरजेडी बिजनेस प्लाजा के सामने, मिलेनियम पार्क) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इश्वरभाई को 2 लाख का पर्सनल लोन चाहीए था। उनसे पर्सनल लोन के लिए जरूरी सभी डोक्युमेन्ट प्राप्त किए गए थे। बाद में सिबिल स्कोर कम होने का कहकर हर्षवर्धन ने उन्हें अपने नाम पर कार लोन लेने को कहा । हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया गया था कि वे कार ऋण की किश्तों और डाउनपेमेंट का भुगतान स्वयं करेंगे। इश्वरभाई के नाम से खरीदी गई कार हर्षवर्धन ने किसी तीसरे पक्ष के पास गिरवी रख दी। कार गिरवी रखने के बाद कार की कर्ज की किश्त नही चुकाई।
आरोपी हर्षवर्धन ने इश्वरभाई और अन्य महिलाओं के नाम पर बलेनो कार (जीजे-05-आरक्यू-2530) और दोस्त विजयभाई की पत्नी योगिताबेन के नाम बलेनो कार (जीजे-05-आरक्यू-8527) और आई-20 कार (जीजे-05-आरक्यू) खरीदी। गुंजनबेन के नाम पर बलेनो कार (जीजे-05-आरक्यू-2138) व महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार (जीजे-05-आरक्यू-1252) ने मिलकर 43,69,114 रुपये ठगे। डिंडोली पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज की और आगे की जांच पीएसआई हरपाल सिंह ने की है।