
गुजरात : अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के साथ करार करने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ओईसीडी-पेरिस के निदेशक एंड्रियास स्केलियर की प्रेरक उपस्थिति में गांधीनगर में संपन्न हुआ करार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से गुजरात के लगभग 20 हजार सरकारी स्कूलों में अत्याधुनिक फिजिकल, डिजिटल और लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन के जरिए देश के सबसे बड़े सर्वग्राही स्कूली शिक्षा मिशन ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो रहा है। सरकारी स्कूलों में ग्रेड एप्रोप्रिएट लर्निंग आउटकम के उम्दा उद्देश्य से कार्यरत इस मिशन की सफलता के चलते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की एक और अभिनव पहल की है। इस संदर्भ में शनिवार को गांधीनगर में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) के साथ एक एग्रीमेंट-करार पर हस्ताक्षर किए।
यह टेस्ट 15 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए आयोजित किया जाता है
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ओईसीडी-पेरिस के निदेशक एंड्रियास स्केलियर की प्रेरक उपस्थिति में यह करार संपन्न हुआ। ओईसीडी संस्था द्वारा दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम (पीसा) का आयोजन किया जाता है। यह टेस्ट 15 वर्ष से अधिक उम्र के छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग (आलोचनात्मक सोच), प्रॉबलम सॉल्विंग (समस्या समाधान) और इफेक्टिव कम्यूनिकेशन (प्रभावी संचार) जैसी क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए आयोजित किया जाता है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य के सरकारी स्कूलों को ‘पीसा’ में भाग लेने के लिए तैयार करने को प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य के सरकारी स्कूलों को ‘पीसा’ में भाग लेने के लिए तैयार करने को प्रतिबद्ध हैं, ताकि सरकारी स्कूलों के छात्रों में ग्रेड एप्रोप्रिएट लर्निंग आउटकम के साथ-साथ लाइफ एप्लीकेशन स्किल डेवलपमेंट तथा पठन, गणित और विज्ञान से संबंधित क्षमताओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन हो सके। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की इस प्रतिबद्धता को वास्तविक रूप देने के लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने इस एग्रीमेंट के माध्यम से देश भर में प्रथम प्रशंसनीय पहल की है। आने वाले समय में गुजरात के सरकारी स्कूलों में छात्रों को ‘पीसा’ में सहभागिता के लिए सक्षम बनाने हेतु पीसा-आधारित टेस्ट फॉर स्कूल (पीबीटीएस) लिए जाएंगे। पीसा टेस्ट की मुख्य तैयारियों के भाग के रूप में ओईसीडी द्वारा इस तरह के पीबीटीएस का आयोजन किया जाता है।
राज्य के सरकारी स्कूलों में पीसा-आधारित टेस्ट फॉर स्कूल का आयोजन किया जाएगा
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए आवश्यक करार ओईसीडी के साथ करने के परिणामस्वरूप अब राज्य के सरकारी स्कूलों में पीसा-आधारित टेस्ट फॉर स्कूल का आयोजन किया जाएगा। गुजरात में इस तरह के पीबीटीएस का आयोजन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के ग्रेड एप्रोप्रिएट लर्निंग आउटकम और लाइफ एप्लीकेशन स्किल्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
गुजरात के इस प्रयोग का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकता है अनुकरण
इस मौके पर ओईसीडी के निदेशक एंड्रियास ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात में चल रहे ज्ञानशक्ति रेजीडेंशियल स्कूल प्रोजेक्ट की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुजरात के इस प्रयोग का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुकरण किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ओईसीडी द्वारा गुजरात सरकार के साथ किए गए पीबीटीएस से संबंधित करार के कारण राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक और छात्रों को वैश्विक मानकों के अनुसार एक्सपोजर मिलेगा। ओईसीडी जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान के साथ करार करने वाले देश के एकमात्र राज्य के तौर पर गुजरात ने यह गौरव
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में प्राप्त किया है।
इस अवसर पर अधिकारीगण उपस्थित रहे
इस करार पर गुजरात सरकार की ओर से समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रतनकुंवर गढवीचारण और ओईसीडी की ओर से एंड्रियास स्केलियर तथा केविन ओ’ब्रिन ने करार पर हस्ताक्षर किए और उनका आदान-प्रदान किया। करार पर हस्ताक्षर के अवसर पर शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, राज्य मंत्री प्रफुलभाई पानसेरिया, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा सचिव विनोद राव, मुख्यमंत्री की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।