प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत के 2047 तक के अमृत काल का रोडमैप तैयार करने वाला आम बजट : सीएम भूपेंद्र पटेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत के 2047 तक के अमृत काल का रोडमैप तैयार करने वाला आम बजट : सीएम भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया केंद्रीय बजट-2023-24 का स्वागत, प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और वित्त मंत्री को दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट को 2047 तक के देश के अमृत काल का रोडमैप तैयार करने वाला बजट करार दिया है। मुख्यमंत्री ने इस बजट का गरीब, वंचित, पीड़ित और शोषित सहित मध्यमवर्गीय परिवारों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही बजट के रूप में स्वागत किया है।
 
देश के लाखों लोगों का ‘अपना घर’ का सपना साकार होगा

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट में किसानों विशेषकर छोटे व सीमांत किसानों, सहकारिता क्षेत्र तथा महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई घोषणाओं को स्वागत योग्य करार दिया है और इसके लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि देश के लाखों लोगों का ‘अपना घर’ का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट आवंटन में 66 फीसदी की वृद्धि  सभी के लिए आवास मुहैया कराने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूर्ण करेगी। 

व्यापार वृद्धि के लिए अभिनव पहल

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) में व्यापार वृद्धि के लिए अभिनव पहल तथा लेबग्रोन डायमंड (प्रयोगशाला में बना हीरा) के उत्पादन को तेजी देने का विशेष प्रयास गुजरात के व्यापार, उद्योग-वाणिज्य के लिए लाभदायी साबित होगा। 

आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के संकल्प को साकार करेगा बजट

मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि मध्यमवर्गीय परिवारों को आयकर में राहत देने के साथ आजादी के अमृत का यह बजट सप्तर्षि-सात मुद्दों के आधार पर प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के संकल्प को साकार करेगा। मुख्यमंत्री ने आम बजट का सीधा प्रसारण वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया और सलाहकार एस.एस. राठौर तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ सचिवों के साथ बैठकर देखा।