
दो दिनों ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 100 करोड़ के पार
बॉक्स ऑफिस पर किंग खान ने इतिहास रचा
लगातार विवादों में रहने वाली शाहुरख खान की फिल्म पठान ने दूसरे दिन भी रिकॉर्ड बनाया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। पठान ने भारत में पहले दिन 55 करोड़ रुपये बटोरे। ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमाए हैं। 26वें गणतंत्र दिवस के दिन भारत से करीब 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। इस प्रकार इस फिल्म ने दो दिनों में 125 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
#Pathaan has revived single screens like no other film could after pandemic & that's the major reason behind its earth-shattering performance. The two-day total (all India) are in the range of Rs 127-130 crore nett (could be more 🤞) - early estimate #BoxOffice #ShahRukhKhan #SRK pic.twitter.com/x17LxuLZGT
— Vineeta Kumar (@vineeta_ktiwari) January 27, 2023
फिल्म ने दो दिनों में 125 करोड़ रुपये बटोरे हैं
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन करीब 70 करोड़ रुपये बटोरे। हालांकि, अगले दिन इतनी कमाई नहीं हुई थी। कहा जाता है कि पठान ने इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं फिल्म को केरल से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पठान ने केरल से 1.22 करोड़ रुपए बटोरे और मोटी कमाई की है। इसके अलावा पठान को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
एक अनुमान के मुताबिक पठान इस हफ्ते 200 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 31.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन सिर्फ पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने ही किया है। एक अनुमान के मुताबिक पठान इस हफ्ते 200 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी।