वडोदरा :  शेयर बाजार का काम करने वाले परिवार के तीन सदस्यों ने जीवनलीला समेटी

वडोदरा :  शेयर बाजार का काम करने वाले परिवार के तीन सदस्यों ने जीवनलीला समेटी

घर में पति, पत्नी और सात साल के बेटे के शव मिले, पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए सयाजी अस्पताल भेज दिया

वडोदरा के वाघोडिया रोड स्थित सविता अस्पताल के पास दर्शन उपवन में रहने वाले और शेयर बाजार का काम करने वाले 30 वर्षीय प्रीतेश मिस्त्री और उनकी पत्नी व बेटे के शव सोमवार को रहस्यमय परिस्थितियों में उनके ही घर में मिले। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया।

 कर्ज हो जाने पर आत्महत्या करने का लिखा मिला 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि रितेश मिस्त्री शेयर बाजार का व्यवसाय करते थे और उनकी पत्नी गृहिणी थीं। उनके घर की दीवार पर लिखा था कि बैंक से बढ़ते कर्ज और निजी बैंकिंग वित्त के कारण हम आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए थे और इसके कारण हम स्वयं आत्महत्या कर रहे हैं।

पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा

गत रोज शाम को प्रीतेशभाई ने अपनी माँ को मैसेज किया कि सुबह आकर मुझसे मिलना, जिससे सोमवार को सुबह जब उसकी माँ हितेशभाई के घर गई तो घर का दरवाजा खुला था, बेटा अंदर गया तो बेटे-बहू की लाशें देखीं तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। मां के चीखने-चिल्लाने से आसपास के लोग आए और पानीगट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए सयाजी अस्पताल भिजवा दिया।

Tags: Vadodara