बी-टाउन : भारतीय परिवेश में परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पंहुची कैटरिना, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ
कैटरिना कैफ और विक्की कौशल के अलावा विक्की कौशल की मां भी साथ में, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
बीते साल विवाह के बंधन में बंधने वाले कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने रिश्ते के सामने आने के साथ ही बी-टाउन के जाने-माने कपल बन गये हैं। आये दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में कटरीना और विक्की दोनों सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कैटरिना कैफ और विक्की कौशल के अलावा विक्की कौशल की मां भी साथ में दर्शन करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीर में नजर आ रहा है कि कैटरिना ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहना है। फिलहाल सोशल मीडिया पर यूजर्स ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और कटरीना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
इन कपड़ों में हैं दोनों
आपको बता दें कि इन तस्वीरों में कटरीना ग्रीन कलर के सिंपल सलवार सूट में बिना मेकअप के नजर आ रही है। वहीं वि्क्की कौशल सफेद शर्ट और बेज पैंट्स में नजर आए। पूजा करते समय कटरीना सिर पर दुपट्टा भी लिए दिखीं। एक तस्वीर में विक्की, कटरीना और उनकी मां को साथ में देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी तस्वीर में कपल पुजारी जी से भगवान गणेश की प्रतिमा लेते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये साझा की गई तस्वीरें कब की हैं, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
फैन्स बांध रहे हैं तारीफों के पुल
बताते चलें कि इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ग्रेट लंदन में रहकर भी संस्कार जिंदा हैं वाह।" वहीं दूसरे ने लिखा, "बॉलीवुड की आज तक की बेस्ट, बेस्ट और ओनली बेस्ट जोड़ी, विक्की और कटरीना हम आपसे प्यार करते हैं।" अन्य यूजर्स भी इसी तरह कटरीना की सादगी को देखते अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं और देख तारीफें करते दिख रहे हैं।
ये हैं दोनों की आने वाली फ़िल्में
वहीं काम की बात करें तो विक्की कौशल मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'सैम मानेकशॉ' में नजर आएंगे। यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। इसके अलावा अभिनेता लक्ष्मण उटेकर की अगली फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं। वहीं कटरीना कैफ सलमान खान के साथ फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।