मध्यप्रदेश से विमान हादसे की खबर, रिवा में मंदिर के गूंबज से टकराया ट्रेनी विमान

मध्यप्रदेश से विमान हादसे की खबर, रिवा में मंदिर के गूंबज से टकराया ट्रेनी विमान

ट्रेनी पायलट की मौत, दूसरे पायलट की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश से एक विमान हादसे की खबर है। विमान हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरे पायलट की हालत गंभीर है। हादसे की जानकारी देते हुए रीवा एसपी नवनीत भसीन ने मीडिया को बताया कि रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान विमान के मंदिर से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई जबकि एक अन्य पायलट घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार ट्रेनी विमान बीती रात करीब साढ़े 11 बजे रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के पास मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्पा और एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।