
रणजी ट्रॉफी : दिल्ली के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे उनादकट, लगा दी विकेटों की झड़ी, पहले ओवर में ही ली हैट्रिक
पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने सौराष्ट्र के कप्तान, दिल्ली के 8 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
आज दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच हुए रणजी मुकाबले में जो हुआ वो अपने आप में एक इतिहास और अविश्वसनीय है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से 12 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में जयदेव ने पहले ही ओवर में हैट्रिक ले ली।
क्या हुआ था मैच में
आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले ओवर में गेंदबाजी करने आये जयदेव उनादकट ने अपने पहले ओवर में ही दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेजते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने ध्रूव शोरे, वैभव रावल और कप्तान यश धुल को अपना शिकार बनाया।
HAT-TRICK! J Unadkat (0.5-0-3) Delhi 0/3 #SAUvDEL #RanjiTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 3, 2023
पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने पहले गेंदबाज
#jaydevunadkat is on 🔥
— Real11 (@Real11official) January 3, 2023
The first bowler to bag a #RanjiCup hat-trick in the first over of the match & then Completed a five-for in his second over.
Jaydev Unadkat's bowling figure: 7-0-20-6 at the moment.💥🔥🔥🔥#SAUvDEL #Ranji
जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी मैच में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इस गेंदबाज ने मैच के पहले सेशन के अंत तक अपने स्पेल के केवल 3 ओवर में दिल्ली के 6 बल्लेबाजों को आउट कर डाला। वहीं गेंदबाज ने 12 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट लिये। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली महज 133 रनों पर सिमट गई। आलम ये था कि दिल्ली का स्कोर एक समय केवल 10 रन पर सात विकेट हो गया था। इसके बाद हृतिक ने नाबाद अर्धशतक लगते हुए टीम को एक देखने योग्य स्कोर तक पहुंचा दिया। शिवांक वशिष्ठ ने उनका साथ दिया।
ऐसा है जयदेव का करियर
आपको बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश के सामने अपना दूसरा टेस्ट खेलने वाले जयदेव ने तीन विकेट लिए। उनादकट ने भारत के लिए दो टेस्ट में तीन विकेट लिए। इसके अलावा 7 वनडे में 8 विकेट लिए। वहीं 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट लिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 97 मैचों में 356 विकेट चटकाए। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 116 मैचों में 168 विकेट लिए। वहीं 120 टी20 मैचों में 210 विकेट झटके।