सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 90 साल पहले का हाथ से लिखा हुआ शादी का कार्ड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है 90 साल पहले का हाथ से लिखा हुआ शादी का कार्ड

पाकिस्तान के कराची की फैशन डिजाइनर सोन्या बाटला ने अपलोड किया है ये कार्ड

शादी के समय में बहुत सी चीजें है जो बहुत खुबसूरत होती है. इनमें से एक होता है शादी का कार्ड! इन दिनों सोशल मीडिया पर 90 साल पहले की एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। कार्ड बहुत ही सरल है और अपने आप में बहुत खूबसूरत है। इस कार्ड में न्यौता उर्दू में लिखा हुआ है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हाथ से लिखा हुआ है ये कार्ड, वायरल हो रहा है कार्ड

आपको बता दें कि साल 1933 का एक शादी का कार्ड ट्विटर पर वायरल हो गया है। यह भी हाथ से लिखा हुआ शादी का कार्ड है न कि छपा हुआ। उर्दू में हस्ताक्षर भी किए। यह कार्ड पाकिस्तान के कराची की फैशन डिजाइनर सोन्या बाटला ने अपलोड किया था। यह कार्ड 1933 में दिल्ली में सोन्या के दादा-दादी की शादी का है।

सोन्या ने कार्ड की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसके कार्ड का रंग ब्राउन कलर का है और उर्दू में कैलीग्राफी की गई है। कार्ड में मोहम्मद इब्राहिम 23 अप्रैल 1933 को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दे रहे हैं। कई लोगों ने बाटला के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि दूल्हे का घर मशहूर शायर मिर्जा गालिब के इलाके में है।

Tags: Pakistan