चार्टर्ड अकाउंटेंट देश को फ़ाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को सिद्ध करने में योगदान दें : गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल

चार्टर्ड अकाउंटेंट देश को फ़ाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को सिद्ध करने में योगदान दें : गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा सीए स्टूडेंट्स के लिए नेशनल कॉन्फ़्रेंस 2022 आयोजित

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीए प्रोफ़ेशनल तथा सीए स्टूडेंट्स का आह्वान किया है कि वे देश के अमृतकाल में भारत तथा गुजरात को विकास की नई ऊँचाइयाँ पार कराने का राष्ट्र निर्माण दायित्व निभाएँ। इस संदर्भ में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। हमारा लक्ष्य भारत को फ़ाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना है। चार्टर्ड अकाउंटेंट इस लक्ष्य को प्राप्त करने में निष्ठापूर्वक योगदान देने में सक्षम हैं।

ICAI द्वारा सीए स्टूडेंट्स के लिए  दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ़्रेंस का आयोजन

श्री पटेल द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) द्वारा शुक्रवार को अहमदाबाद में सीए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित नेशनल कॉन्फ़्रेंस 2022 को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज अनेक क्षेत्रों में विकास के कई सारे अवसरों का निर्माण हुआ है और इन अवसरों का सभी को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास की राजनीति प्रारंभ की है और इस विकास की राजनीति के कारण आज गुजरात देश में नंबर वन तथा ग्रोथ इंजन बना है। इतना ही नहीं, गुजरात का विकास मॉडल दुनिया में सराहा जा रहा है।

निवेश के लिए पहली पसंद गुजरात होना हम सबके लिए गर्व की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक इमेज के कारण आज विश्व के अन्य देश भारत में निवेश करने के लिए आ रहे हैं तथा भारत में आने के बाद उनकी पहली पसंद गुजरात होना हम सबके लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट्स को प्रेरणा देते हुए कहा कि यह युवाशक्ति ‘टैक्स केवल क़ानून या नियम नहीं, अपितु राष्ट्र के विकास में हमारा सहयोग है’ का राष्ट्रहित-समाजहित भाव समाज में उजागर करने में अग्रसर बनते हुए देश को वैश्विक विकास की ओर ले जा सकने में सक्षम है। इस अवसर पर ICAI के वाइस प्रेसिडेंट अनिकेत तलाटी, चेयरमैन बिशन शाह, सेक्रेटरी नीरव अग्रवाल, वेस्टर्न इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन (WICASA) के प्रेसिडेंट व चेयरमैन, रीजनल काउंसिल के मेम्बर्स तथा बड़ी संख्या में सीए स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।