ललित शाह के नेतृत्व में जीतो सूरत की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

ललित शाह के नेतृत्व में जीतो सूरत की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

जीती अपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर, प्रेसिडेंट अभय श्रीश्रीमाल सहित आनेक अपेक्स पदाधिकारी रहे मौजूद

जैन समाज के सभी पंथों, गच्छों, व सम्प्रदायों के आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक उत्थान हेतु कृतसंकल्प जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गजाइनेशन, सूरत (जीतो) की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार 27 नवम्बर को प्रातः 10 बजे डुमस रोड़ स्थित अवध उथोपिया में आयोजित हुआ।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पिंडवाड़ा राजस्थान निवासी व सूरत प्रवासी शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर ललित शाह के नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण की। जीतो सूरत की नूतन  कार्यकारिणी में आशीष नानालाल दोशी (डायरेक्टर), प्रदीप आनंद राज सिंघी, योगेश कुमार ए जैन, प्रवीण पन्नालाल जैन, जवाहर लाल एस धारीवाल,  केतन झोटा व गौरव धारीवाल (एडवाइजर), प्रकाश डुंगानी (चीफ सेक्रेटरी), मिलन पारिख (जैनम सिक्युरिटी), सुनील जैन (बाहुबली), प्रो डॉ संजय जैन (भगवान महावीर यूनिवर्सिटी), अजय अजमेरा (अजमेरा फैशन) वाइस चेयरमैन, धवल एम शाह व मितेश गांधी (सेक्रेटरी), मांगीलाल मालू  (ट्रेजरार), अनिल समदड़िया (जॉइंट ट्रेजरार) तथा कमेटी मेम्बर के रूप में अभय राठौड़, अल्पेश बी मांडोत, आनंद एच डुंगानी, अनिल चिंडालिया, जिग्नेश नानूभाई शाह, छीतरमल रांका, धनेश पूनमचंद राठौड़, दिनेश तातेड़,  गणपत भंसाली, घेवरचंद हरनेचा, जयंतीलाल कुकड़ा, जिनेन्द्र पी राठौड़, कमलेश धारीवाल, केतन एम झवेरी, लुणचंद गुलेच्छा, मनीष नगीन दास अवलानी, मिलन भाई शाह, मूलचंद विनायकिया, पराग जोगानी, प्रफ़ुल्ल भाई राठौड़, राजीव गणेशमल जी जैन, राकेश भाई संघवी, सिद्धार्थ एच शाह, सुनील विश्लोत, सुरेश हालावाला, तनसुख आर शाह, विजय राज संघवी, विशाल यशवंत जी शाह, विलियम भाई जैन ने शपथ ली।

इस अवसर पर जीतो अपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर, राजेन्द्र छाजेड़ (वाइस चेयरमैन), अभय कुमार श्रीश्रीमाल (प्रेसिडेंट), कुशल राज भंसाली (वाइस प्रेसिडेंट), मनोज मेहता (सेक्रेटरी जनरल),  संजय जैन (सेक्रेटरी), विनोद दुगड़ (चेयरमैन-JATF), प्रकाश संघवी (चेयरमैन-श्रमण आरोग्यम), रमेश हरण (प्रेसिडेंट-श्रमण आरोग्यम), अमित जैन बालड़ (जोन चेयरमैन-गुजरात जोन), रमेश जैन (इमिडीएट पास्ट प्रेसिडेंट-TNAPTS ZONE) उपस्थित रहे।

गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी अहमदाबाद से सूरत पहुंचे व विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रदीप सिंघी, जवाहर धारीवाल आदि पदाधिकारियों ने अपने उद्गार प्रकट किए। नव मनोनीत चेयरमैन ललित शाह ने सूरत में साधार्मिक बन्धुओं के लिए आवास योजना व श्रमण आरोग्यम के तहत आयुर्वेद की उपचार विधि प्रारम्भ करने की योजना बताई। इस अवसर पर यूथ विंग के आशीष आर बैद चेयरमैन तथा भाविन संचेती ने चीफ सेक्रेटरी तथा महिला विंग की संगीता एस जैन ने चेयरपर्सन तथा श्रीमती श्वेता डी शाह (चीफ सेक्रेटरी) तथा अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।

इस अवसर पर श्रमण आरोग्यम के तहत आयुर्वेद प्रकोष्ठ की लॉन्चिंग चेरमनी हुई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डिप्टी पुलिस कमिश्नर सागर बाघमार की भी उपस्थिति रही। पूर्व चेयरमैन सीए प्रदीप सिंघी की संकलित पुस्तक जिंदगी के सुनहरे बोल का विमोचन अपेक्स चेयरमेन सुखराज नाहर आदि पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन आर जे मीत ने किया।

Tags: Surat