विश्व कप जीतने के बाद मेसी ने अब इंस्टाग्राम पर भी स्थापित किया नया कीर्तिमान
किसी स्पोर्ट्समैन के पोस्ट पर सबसे अधिक लाइक आने का रिकॉर्ड अब मेसी के नाम
रविवार को अपने आखरी विश्व कप में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने की कड़ी में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने ऑन-फील्ड कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अपने खेल कैरियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले मेसीऑफ द फील्ड भी कई रिकॉर्ड बना रहे हैं। हुआ ऐसा कि इंस्टाग्राम पर सोमवार को वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी ने ट्रॉफी के साथ एक पोस्ट किया था।
जीत के बाद ये लिखा मेसी ने
आपको बता दें कि अपने पोस्ट के साथ मेसी ने कैप्शन में लिखा था- पूरी दुनिया के चैंपियंस। इस पोस्ट में मेसी ने लिखा- कितनी बार मैंने इसका सपना देखा था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है ।।। बहुत बहुत धन्यवाद मेरे परिवार को, उन सभी को जो मुझे सपोर्ट करते हैं और उन सभी को भी जिन्होंने हम पर विश्वास किया। हमने एक बार फिर साबित किया है कि अर्जेंटीना के लोग जब एक साथ और एकजुट होकर लड़ते हैं तो हम जो लक्ष्य रखते हैं उसे हासिल करने में सक्षम होते हैं। योग्यता इस समूह की है, जो व्यक्तियों से ऊपर है। यह सपना जो हमारा था और सभी अर्जेंटीनावासियों का था, उसने हमें लड़ने की ताकत दी।।। हमने कर दिखाया!!! लेट्स गो अर्जेंटीना !!!!! हम बहुत जल्द एक दूसरे से मिलने वाले हैं।
https://www.instagram.com/p/CmUv48DLvxd/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
सोशल मीडिया पर भी तोड़ा रिकॉर्ड
इस पोस्ट के बाद मैदान के अंदर की ही तरह सोशल मीडिया पर भी मेसी चैंपियन साबित हुए। उनके इस पोस्ट पर 52 मिलियन (5 करोड़) से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। किसी एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर वह सबसे ज्यादा लाइक्स पाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन बन गए हैं। इस मामले में भी मेसी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा। रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मेसी के साथ चेस खेलने वाली तस्वीर पोस्ट की थी। इस पर 42 मिलियन (4 करोड़) से भी ज्यादा लाइक्स आए थे। तब उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
मेसी ने यह पोस्ट किया था
रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस को अर्जेन्टीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया था। मेसी ने फाइनल में अब तक का अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। फाइनल में दागे दो गोल के साथ इस विश्व कप में मेसी ने कुल सात गोल दागे। साथ ही वह अर्जेंटीना के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इससे उनके विश्व कप में किए कुल गोल्स की संख्या 13 पहुंच गई। फाइनल में मैदान पर उतरते ही मेसी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच (26) खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए। यह मेसी का पांचवां विश्व कप था।