वड़ोदरा : न्यू ईयर और क्रिसमस को देखते हुए छुट्टियां मनाने निकल रहे हैं लोग, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट और फ्लाइट के किराए से परेशान

वड़ोदरा : न्यू ईयर और क्रिसमस को देखते हुए छुट्टियां मनाने निकल रहे हैं लोग, ट्रेन में वेटिंग लिस्ट और फ्लाइट के किराए से परेशान

साल का आखरी महीना शुरू होते ही लोगों में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट मनाने का उत्साह बढ़ने लगता है। इन दिनों को मनाने और आनंद लेने के लिए लोग अलग अलग जगहों पर जाते है। इस बार शहर और आसपास के इलाकों से 50 हजार लोग मुंबई और गोवा जाएंगे। इसी कारण से वर्तमान समय में मुंबई-गोवा ट्रेन में वेटिंग देखने को मिल रही है । वहीं वड़ोदरा से मुंबई के लिए रात की फ्लाइट का किराया बढ़कर 9 हजार हो गया है । शादी का सीजन, हनीमून पैकेज और एनआरआई सीजन के चलते वडोदरा से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों के टिकट में 50 का वेटिंग टाइम देखने को मिल रहा है ।

ट्रेन फ्लाइट अनुपलब्ध, किराए पर गाड़ी ले रहे हैं लोग


वडोदरा से जाने वाली एकमात्र ट्रेन बड़ौदा एक्सप्रेस में भी तीन तारीख 22, 23, 24 का एक भी टिकट खाली नजर नहीं आ रहा है । यह भी ज्ञात है कि ट्रेनों में बुकिंग नहीं होने के कारण लोग कार और अन्य वाहन किराए पर ले रहे हैं। टूर ऑपरेटर सुनील सोनी ने कहा, 'लोग वड़ोदरा से इकतीसवीं के लिए दमन या राजस्थान नहीं जाते हैं। एनआरआई टूर के कारण राजस्थान में होटल के दाम भी तीन गुना बढ़ गए हैं।'

ट्रेनों में टिकट नहीं-टूर ऑपरेटर


वहीं इस बारे में टूर ऑपरेटर आलोक ठक्कर ने बताया कि मुंबई की सभी ट्रेनें सामने से आती हैं, इसलिए उनमें आरक्षण उपलब्ध नहीं है। वडोदरा के लोगों को अगले स्टेशन से बुकिंग करनी पड़ती है और यह बहुत मुश्किल होता है। फिलहाल 22, 23, 24 दिसंबर को मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं।

Tags: Vadodara