वडोदरा : सड़क पर गाय के आते ही हादसा, वाहन पलटने से महिला की मौत
            By  Loktej             
On  
                                                 शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी अब आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है
शहर के समीप खटंबा गांव के बस स्टैंड के पास दोपहर में अचानक एक गाय दौड़ते हुए हाईवे पर आ गई, जिससे छकड़ा  रिक्शा पलट गई। इस घटना में वाहन में बैठी बैठी महिला की मौत हो, गई जबकि चालक घायल हो गया। गौरतलब है कि वडोदरा शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है। हाईवे पर अचानक मवेशियों के भाग जाने से हादसे होते हैं। ऐसा ही एक हादसा गत रोज वाघोडिया रोड पर हुआ है। 
एक रिक्शा वाघोड़िया चौकड़ी से वाघोड़िया गांव की ओर जा रहा था कि दोपहर करीब तीन बजे अचानक हाईवे पर एक गाय दौड़ते हुए आ गई, रिक्शा के चालक ने स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो दिया और रिक्शा पलट गया। इस हादसे में रिक्सा में बैठी एक 50 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए सयाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर वरणामा पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। 
Tags:  0
