वड़ोदरा : पानी को लेकर नागरवाड़ा महिला पार्षद के घर स्थानीय निवासियों का मोर्चा

वड़ोदरा : पानी को लेकर नागरवाड़ा महिला पार्षद के घर स्थानीय निवासियों का मोर्चा

महिला पार्षद के घर मोर्चा के बाद पार्षद के नेतृत्व में वार्ड कार्यालय पहुंचा मोर्चा

 वडोदरा शहर के चुनाव वार्ड नंबर सात में शामिल नागरवाड़ा क्षेत्र में पिछले तीन साल से पानी की समस्या से तंग आ चुके रहवासियों का एक मोर्चा बीती देर रात भाजपा 
की एक महिला पार्षद के घर पहुंचकर हंगामा किया। वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद को घेर लिया था। इस बीच आज महिला मोर्चा ने पार्षद के नेतृत्व में 
पेश होने के लिए वार्ड कार्यालय तक मार्च निकाला बीती रात स्थानीय लोगों का मोर्चा वार्ड नंबर सात की भाजपा महिला पार्षद भूमिका नरेशभाई राणा के घर पहुंचा और पानी के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर पार्षद को घेर लिया। इसको लेकर करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। वहीं तीन साल से पानी की समस्या से तंग आ चुके स्थानीय लोगों ने पार्षद की आलोचना करते हुए कहा कि वड़ोदरा निगम के चुनाव में सबसे कम उम्र के व्यक्ति ने वार्ड 07 में भूमिका राणा को वोट देकर विजयी बनाया था, ताकि हमारे क्षेत्र की बेटी आगे बढ़े। लेकिन चुने जाने के बाद वे हमसे बात भी नहीं करती और हमारा फोन भी नहीं उठाती। पटेल पलिया में तीन साल से पेयजल की समस्या है। 150 लोगों के बीच सिर्फ एक पानी का टैंकर भेजना कितना उचित है। कई बार पहले भी पेशकश कर चुके हैं लेकिन उचित जवाब नहीं मिलने से समस्या बनी हुई है।
भूमिका राणा के नेतृत्व में स्थानीय निवासी इस संबंध में प्रस्तुतिकरण के लिए वार्ड कार्यालय पहुंचे। जहां भूमिबेन राणा ने कहा, स्थानीय लोगों की प्रस्तुति के बाद पानी का वितरण किया गया है। लेकिन दूषित होना अभी भी एक समस्या है। यह समस्या अधिकारियों के मतभेद के कारण है। इस दौरान तीन अन्य पार्षद अनुपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने भाजपा की महिला पार्षद के पिता नरेशभाई राणा के खिलाफ भी रोष जताया और कहा कि अगर बेटी को कुछ पता नहीं चलता हो और आपको हर बार उसका मार्गदर्शन करना पड़ता है तो पार्षद नहीं बनना चाहिए। पार्षद के पिता पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। शिकायत मिली है कि वह पार्षद की ओर से जवाब देने सामने आ जाते हैं।
Tags: 0