वडोदरा : जब जेब में रखा फॉन अचानक जलने लगा, समयसूचकता से बची जान

वडोदरा : जब जेब में रखा फॉन अचानक जलने लगा, समयसूचकता से बची जान

आज कल हर किसी का जीवन मोबाइल पर आधारित हो गया है। मोबाइल के बिना जीवन की कल्पना करना भी कठिन है। हालांकि आए दिन मोबाइल से जुड़े कई तरह की दुर्घटना के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक लालबत्ती समान किस्सा गुजरात के वडोदरा से सामने आया है। वडोदरा के करजन धावत चौकड़ी के पास एक व्यक्ति के जेब में पड़ा फोन जल उठने की घटना सामने आई थी। हालांकि सद्भाग्य से घटना में शख्स को कोई चोट नहीं आई थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, शख्स के शर्ट की जेब में रखा हुआ फॉन अचानक से जलने लगा था। मोबाइल के जलते हो उसने फोन उठाकर नीचे फेंक दिया। हालांकि नीचे फेंकने के बाद उनमें और भी ज्यादा तेजी से ब्लास्ट हुआ था। जिसके चलते शख्स ने उसे पानी से बुझाने का प्रयत्न किया। हालांकि तब तक फॉन पूरी तरह से जल चुका था। हालांकि समयसूचकता के कारण शख्स अपनी जान बचा पाया था।
Tags: Vadodara