राजकोट के बाद अब वडोदरा में भी अंडे और नॉनवेज की लारियों पर लगा प्रतिबंध

राजकोट के बाद अब वडोदरा में भी अंडे और नॉनवेज की लारियों पर लगा प्रतिबंध

राजकोट के बाद अब वडोदरा शहर में भी अब मुख्य मार्गों पर अंडे और नॉनवेज कि लारियाँ नहीं दिखाई देंगी। निगम की स्टेंडिंग कमेटी के चेरमेन डॉ. हितेन्द्र पटेल द्वारा अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, वडोदरा में निगम की स्टेंडिंग कमेटी द्वारा मुख्य सड़कों पर लगने वाली नॉनवेज और आमलेट की लारियों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले 10 दिनों में इस नियम का अमल करते हुये शहर की मुख्य सड़कों पर आने वाली सभी मटन, मच्छी की दुकानों और लारियों को बंद करवा दिया जाएगा। इसके अलावा नॉनवेज की दुकानों में लोगों को दिखाई दे इस तरह से मटन नहीं लटकाया जा सकेगा। 
वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्थायी समिति के अध्यक्ष द्वारा भी अंडे और नॉनवेज की लारी चलाने वाले सभी को मुख्य सड़क पर से हटने का निर्देश दे दिया गया है। इसके अलावा सड़कों पर नियमित तौर पर खड़ी होने वाली गाड़ियों से पार्किंग चार्ज भी वसूला जाएगा। 
Tags: Vadodara