वडोदरा की आरती वाडीले की उपलब्धि, डी.एल.एड परीक्षा में पूरे गुजरात में आई प्रथम

वडोदरा की आरती वाडीले की उपलब्धि, डी.एल.एड परीक्षा में पूरे गुजरात में आई प्रथम

पिता करते है कबाड़ी का काम, कठिन परिस्थितियों के बावजूद पहला स्थान हासिल कर परिवार और माली समाज का नाम किया रोशन

लहरों से डर कर नौका कभी पार नही होती;कोशिश करनेवाले कि कभी हार नही होती। इस कहावत को इस वडोदरा की आरती ने सच कर दिखाया है। सरकारी स्त्री अध्यापन मंदिर, सुरसागर, वडोदरा स्थित D.El.Ed (PTC) कॉलेज की तालिमार्थी "आरती मंसाराम वाडीले"ने गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित हुए द्वितीय वर्ष मराठी माध्यम के रिजल्ट में पुरे गुजरात राज्य में 85.13% के साथ प्रथम नंबर प्राप्त किया है। आरतीने रात-दिन कड़ी मेहनत करके यह परिणाम प्राप्त किया है। जो पूरे विद्यालय परिवार और माली समाज के लिए बहुत गर्व की बात है।
आरती मंसाराम वाडीले एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। आरती के पिता कबाड़ी का काम करते है। जो कड़ी मेहनत करके भी सिर्फ दस हजार तक कमा पाते है। माता सुरेखादेवी एक अच्छी गृहणी है। ऐसी दयनीय परिस्थितियो के बावजूद आरती ने पूरे गुजरात राज्य में मराठी माध्यम PTC में पहिला नंबर प्राप्त किया है। जो बहुत  बहुत बधाई के पात्र है। आरती नगर प्राथमिक शिक्षण समिति संचालित श्री रणजीतभाई देसाई शाला नंबर 106, संजयनगर, लिम्बायत की छात्रा है। अन्य दुसरे गरीब छात्रों के लिए यह प्रेरणारूप  उदाहरण है। पूरा विद्यालय और माली समाज इस बेटी पर गर्व महसूस कर रहा है। साथ ही साथ बहुत-बहुत बधाई भी दे रहा है।
Tags: Vadodara