
वडोदरा : पति के एक पोस्ट से हुआ विवाद, युवतियों की लाइक का ढेर देख लाल हुई पत्नी, जानें फिर क्या हुआ
By Loktej
On
सोशल मीडिया के कारण पति-पत्नी का संबंध टूटने की कगार पर आ गया था
पति-पत्नी के रिश्तों को अब कोर्ट रूम तक पहुंचने में देर नहीं लगती। छोटी-छोटी बातों पर होश खोने से छोटी-मोटी बातों को लेकर एक-दूसरे पर से विश्वास उठता जा रहा है। इसमें वडोदरा का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें सोशल मीडिया के कारण पति-पत्नी का संबंध टूटने की कगार पर आ गया था। इसके लिए अभयम हेल्पलाइन पर फोन करना पड़ा। दोनों की काउंसलिंग की गई।
जी मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार हुआ यूं कि यह घटना वडोदरा के अटलादरा इलाके की है। जिसमें पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पति के पोस्ट को सोशल मीडिया पर युवतियों के ढेरों लाइक्स मिले। यह देख पति के होश उड़ गए। ईर्ष्यालु पत्नी का पति से झगड़ा हो गया। इतना ही नहीं उसने अपने पति का फोन भी छीन लिया। तो गुस्साए पति ने अपनी पत्नी को रोज पीटना शुरू कर दिया। इसी तरह दोनों के बीच आए दिन मारपीट भी होती रहती थी। आखिरकार परिणीता ने मदद के लिए अभयम हेल्पलाइन का दरवाजा खटखटाया।
परिणीता ने हेल्पलाइन पर कॉल कर बताया कि उनके पति सोशल मीडिया पर युवतियों के बीच मशहूर हैं। युवतियों को उनकी पोस्ट ज्यादा पसंद आती है। जिससे हमारे बीच झगड़ा हो गया था। अभयम की टीम ने पति-पत्नी की काउंसलिंग की। दोनों को समझाया कि उनके रिश्ते पर सोशल मीडिया का असर नहीं होना चाहिए। साथ ही पति को भी पत्नी के साथ मारपीट न करने की सलाह दी।
आखिरकार काउंसलिंग के बाद दंपति ने माना कि उनसे गलती हुई है। जिससे दोनों ने एक दूसरे से माफी मांगी। अभयम की टीम ने युवती को समझाया कि सोशल मीडिया के जमाने में अगर पति कोई पोस्ट करता है और उस पोस्ट को युवतियों और महिलाओं से ज्यादा लाइक्स मिलते हैं तो उसका गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। सोशल मीडिया का उपयोग इस युग में व्यापक हो गया है। ऐसे में दोनों को एक साथ बैठकर हर समस्या का समाधान करना चाहिए। पति को भी छोटी-छोटी बातों में आक्रोशित होकर पत्नी से मारपीट न करने की सलाह दी। अभयम टीम के समझाने के बाद पति-पत्नी के इस मामले का सुखद समाधान हुआ।
Tags: Vadodara