
वडोदरा : रिश्तेदार की अंतिम क्रिया से वापिस घर आ रही कार का हुआ एक्सीडेंट, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत
By Loktej
On
पिछले कई समय से राज्य में सड़क दुर्घटना की घटना काफी बढ़ गई है। ऐसा ही एक मामला वडोदरा से सामने आया है, जहां एक सड़क दुर्घटना में ड्राईवर सहित कार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। इसके अलावा अन्य सदस्यों को भी छोटी-मोटी चोट आई है। इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वडू पुलिस स्टेशन ने घटना स्थल पर एक्सीडेंटल मौत का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, वडोदरा के सावली तहसील के टुंडाव गाँव में रहने वाले रबियाबेन डोडिया, भिखीबेन डोडिया सहित परिवार के 6 से 7 सदस्य वैन में बैठकर वडू में रहने वाले अपने रिश्तेदार रतनसिंह के ससुर के अंतिमक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे। अंतिम क्रिया का प्रसंग खतम कर सभी सदस्य मारुति वैन में वापिस आने के लिए निकले थे। वापिस आते वक्त एक कार चालक के टक्कर मारने के कारण मारुति वैन पलटी मार गई थी। इसके चलते रबियाबेन, भिखीबेन तथा वान चालक विजय सिंह की मौत हुई थी। जबकि अन्य लोगों को छोटी- मोटी चोट आई थी।
Tags: Vadodara