वड़ोदरा : केस वापस न लेने पर पति ने पत्नी को दी ऐसिड एटैक की धमकी

वड़ोदरा : केस वापस न लेने पर पति ने पत्नी को दी ऐसिड एटैक की धमकी

पति-पत्नी में नहीं हो रही थी सुलह के चलते कोर्ट में चल रहा था केस, पत्नी के घर ना होने पर सास को दी धमकी

रविवार को वडोदरा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अपनी ही पत्नी पर एसिड फेंकने की धमकी देने के लिए हिरासत में लिया गया है। आरोपी आरिफ सोलंकी ने अपनी पत्नी रागिनी के घर जाकर उसकी पूछताछ की थी। पर रागिनी के घर पर ना होने पर उसकी माता अंजना ने उसे चले जाने कहा। 
आरिफ़ और पत्नी रागिनी में पिछले कुछ समय से कुछ परेशानियाँ चल रही थी। जिसका कोर्ट में केस चल रहा है। सास द्वारा इस तरह से जाने के कहे जाने के बाद , जाते जाते आरिफ ने यदि केस वापिस नहीं लिया तो उसके चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली थी। पुलिस में अंजना द्वारा इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके अनुसार, आरिफ ने रागिनी को जान से मार देने की धमकी भी दी थी। 
अंजना ने बताया की धमकी देने के बाद भी आरिफ़ वहाँ से नहीं जा रहा था। जिसके चलते उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। पर इसके बाद भी वह वहाँ से नहीं हिला। हालांकि पुलिस के आने के कुछ समय पहले ही वह वहाँ से निकल गया। अंजना बेन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरिफ़ के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। 
Tags: Vadodara