वाह रे मानव तेरी मानवता, अबोल जानवर के साथ की ऐसी निर्दयता
By Loktej
On
मनुष्य के सबसे वफादार मित्र श्वान के साथ इस व्यक्ति ने दिखाई बर्बरता, गाड़ी के साथ बांध कर 500 मीटर तक घसीटा
वडोदरा के मच्छीपथ पर रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने एक कुत्ते को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाने के केस में हिरासत में लिया था। एक एनिमल एक्टिविस्ट की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एजाज शेख नाम के इस युवक को गुरुवार देर रात को पुलिस ने उसके घर से ही हिरासत में लिया था।
फोन आते ही एनिमल वेलफेर के दयानंद स्थल पर पहुंचे
विस्तृत जानकारी के अनुसार, दयानंद त्रिवेदी नाम के एक एनिमल वेलफेर के लिए काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया की गुरुवार की रात को उसे कुछ स्थानीय लोगों का फोन आया, जिन्होंने बताया की वोर्ड 8 की ऑफिस के सामने एक कुत्ता बुरी तरह से जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। श्वान को सर पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट आई थी। जिसके चलते वह उसे लेकर तुरंत ही अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने लिया हिरासत में
उसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने त्रिवेदी को बताया कि कुत्ते कि इस हालत के पीछे जिम्मेदार शेख नाम का व्यक्ति है। जिसने कुत्ते को अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटा था। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुये त्रिवेदी ने बताया कि श्वान के दाँत टूट गए है और उसकी हालत काफी ज्यादा खराब है।
पुलिस ने एजाज शेख को एनिमल वेल्फर एक्ट के तहत हिरासत में लिया है। जिस श्वान को शेख ने इतनी बुरी तरह से चोटिल किया था, वह पिछले काफी सालों से स्थानीय इलाके में दिख रहा है। पर किसी को नहीं मालूम कि आखिर क्यों शेख ने इतनी बुरी तरह से श्वान के साथ इस तरह कि बर्बरता दिखाई।
Tags: 0