राजकोट : स्कूल वान के एक्सिडेंट के चलते कक्षा 5 की छात्रा की मौत, 9 घायल
By Loktej
On
राज्य भर में पिछले काफी समय से एक्सीडेंट की कई घटना सामने आ रही है। सोमवार को भी ऐसी तीन घटना में चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राजकोट के जसदन से जसदन की एकलव्य स्कूल वां और एक फॉर व्हीलर के बीच होने वाले गंभीर एक्सिडेंट के कारण एकछात्रा की मौत की खबर सामने आई है। आटकोट और हनुमान खारचिया गाँव के बीच हुये इस एक्सीडेंट में कक्षा 5 की एक छात्रा की मौत हुई थी। छात्रा की मौत के अलावा अन्य 9 लोगों के चोटिल होने के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।
राजकोट के अलावा सूरत औए अहमदाबाद नेशनल हाइवे नंबर 48 पर एक्टिवा और टेंकर के बीच एक्सिडेंट के कारण 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई थी। एक्सीडेंट के कारण तुरंत ही आसपास के लोग और पुलिस घटनास्थल प पहुंची थी और आगे की कार्यवाही शुरू की गई है।
वहीं अन्य एक घटना में सूरत के वांकल स्वामीनारायण मंदिर के नजदीक डंपर के नीचे बाइक के घुस जाने के चलते एक युवक की मौत हुई थी। इस घटना में अन्य 2 बाइकसवारों की जान चमत्कारिक रूप से बच गई थी। घटना के चलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।