राजकोट : जानें मिर्ची में गोलमाल के बाद सड़ी हुई राई को रंगने का क्या लफड़ा सामने आया है!

राजकोट : जानें मिर्ची में गोलमाल के बाद सड़ी हुई राई को रंगने का क्या लफड़ा सामने आया है!

राजकोट में अभी पिछले दिनों सड़ी हुई मिर्चीयां मिलने के बाद अब हल्की गुणवत्ता के राई के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। केमिकल रंगों से कलर किया हुआ 3300 किलो मरचा पावडर पकड़े जाने के बाद अब राई को भी कलर कर के बेचे जा रहे होने की जानकारी सामने आई है। जिसके चलते मनपा द्वारा तुरंत ही 1500 किलो राई को सीज किया गया है। 
मनपा के आरोग्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, राजकोट के नानामवा चोक में श्रीराम मसाला आर्केड और जुनी दरजी बाजार में चेकिंग करने पर वहाँ से सड़े हुये मिर्च पावडर मिल आए थे। इसके बाद दूसरे दिन उसी बाजार में मसाले चेक करने पर राई के स्टॉक पर शंका गई थी। राघव ट्रेडिंग नाम की दुकान से मिले इस राई को चेक करने के लिए भेजा गया था। जहां चेक करने पर तिल में कलर कर उसे राई बताकर बेचे जाते होने की जानकारी सामने आई थी। 
बता दें की इस सीजन में सौराष्ट्र में हर कोई पूरे साल के मसाले खरीदने के लिए निकलते है। ऐसे में मुनाफाखोरी करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व लोगों के आरोग्य को संकट में डाल कर खुद की जेब भर रहे है।